Home देश-दुनिया हेमंत सोरेन बहुत अच्छे नेता लेकिन, राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति ठीक नहीं : बैस

हेमंत सोरेन बहुत अच्छे नेता लेकिन, राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति ठीक नहीं : बैस

रांची, 16 फरवरी (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। झारखंड के निवर्तमान राज्यपाल रमेश बैस ने बुधवार को कहा कि उन्हें इस बात का मलाल रहेगा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बहुत अच्छे नेता हैं लेकिन राज्य में बड़े स्तर पर विकास कार्य नहीं हुए तथा वह राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति में आवश्यक सुधार नहीं करवा सके। बैस ने महाराष्ट्र में राज्यपाल के रूप में कार्यभार संभालने से पूर्व यहां संवाददाताओं से बातचीत में यह बात कही। उन्होंने कहा, ”झारखंड में सबसे अच्छी बात यह है कि यहां के लोग बहुत सीधे, सरल और अच्छे हैं लेकिन यहां से जाने से पूर्व इस बात का मलाल बना रहेगा कि यहां लाख कोशिश के बावजूद वह कानून और व्यवस्था की स्थिति बेहतर नहीं करवा सके।” बैस ने कहा, ”मैं व्यक्तिगत तौर पर मानता हूं कि हेमंत सोरेन बहुत अच्छे नेता हैं लेकिन राज्य के लिए कुछ बड़ा करने के लिए मेरे समझाने के बावजूद वह ऐसा नहीं कर सके तो मैं चाह कर भी कुछ कर नहीं सकता।”

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

अन्ना हजारे ने मतदाताओं से बेदाग उम्मीदवार चुनने की अपील की

मुंबई, 13 मई (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने सोमवार को…