Home देश-दुनिया रूसी सुरक्षा परिषद के सचिव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की

रूसी सुरक्षा परिषद के सचिव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की

नई दिल्ली, 30 मार्च (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। रूसी सुरक्षा परिषद के सचिव ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान दोनों के बीच द्विपक्षीय सहयोग पर चर्चा हुई। यह जानकारी भारत में रूसी दूतावास ने दी है। बुधवार देर शाम को रूस सुरक्षा परिषद के सचिव निकोलाई पत्रुशेव ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। रूसी दूतावास ने बताया कि मुलाकात के दौरान आपसी हित जुड़े रूस-भारत द्विपक्षीय सहयोग के मुद्दों पर चर्चा की गई। उन्होंने द्विपक्षीय सहयोग के मुद्दों के साथ-साथ आपसी हित के अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भी चर्चा की।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

सिख धर्म सिखाता है कि एक परिवार के रूप में मनुष्य एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं: अमेरिकी नेता

वाशिंगटन, 11 अप्रैल (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। न्यूयॉर्क के एक प्रभावशाली नेता ने वैसाखी स…