Home देश-दुनिया भारत में जनवरी से जून तक विदेशी पर्यटकों की संख्या में 106 फीसदी का इजाफा

भारत में जनवरी से जून तक विदेशी पर्यटकों की संख्या में 106 फीसदी का इजाफा

नई दिल्ली, 30 अगस्त (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। भारत में इस साल जनवरी से जून तक आए विदेशी पर्यटकों की संख्या पिछले साल के मुकाबले 106 फीसदी अधिक है। आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

सूत्रों द्वारा साझा किए आंकड़ों के अनुसार, जनवरी से जून 2022 के मुकाबले 2023 में इस दौरान विदेशी मुद्रा में भी वृद्धि हुई है।

भारत कोविड-19 महामारी के बाद घरेलू और अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों की संख्या बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयास कर रहा है।

एक सूत्र ने कहा, ”भारत में इस साल जनवरी से जून तक आए विदेशी पर्यटकों की संख्या 43.80 लाख है जो 2022 में इस अवधि के दौरान आए पर्यटकों की संख्या (21.24 लाख) से 106 प्रतिशत अधिक है।”

सूत्रों ने बताया कि जहां तक घरेलू पर्यटन का प्रश्न है तो यह आंकड़ा 2021 में 67.7 करोड़ था और 2022 में बढ़कर 173.1 करोड़ हो गया है।

जम्मू कश्मीर में पर्यटकों की संख्या में वृद्धि पर आंकड़े साझा करते हुए सूत्र ने कहा कि 2022 में यह आंकड़ा 1.8 करोड़ से अधिक था जबकि 2023 में जनवरी से जून तक यह आंकड़ा 1.09 करोड़ पर पहुंच गया है।

उन्होंने बताया कि वाराणसी में काशी विश्वनाथ गलियारे के निर्माण से वहां पर्यटन को बढ़ावा मिला है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाल में अपने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में कहा था कि वाराणसी में पर्यटकों की संख्या में हाल में आया उछाल ”सांस्कृतिक पुनर्जागरण” को दर्शाता है।

काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनील वर्मा ने हाल में कहा कि गलियारे के उद्घाटन के बाद से करीब 10 करोड़ श्रद्धालुओं ने मंदिर के दर्शन किए हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने 13 दिसंबर 2021 में इस गलियारे का उद्घाटन किया था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

अन्ना हजारे ने मतदाताओं से बेदाग उम्मीदवार चुनने की अपील की

मुंबई, 13 मई (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने सोमवार को…