संजय लीला भंसाली ने शुरू की ‘हीरा मंडी’ की शूटिंग
मुंबई, 01 जुलाई (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। आलिया भट्ट स्टारर ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ की शूटिंग खत्म करने के बाद फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली ने अब अपने अगले प्रॉजेक्ट ‘हीरा मंडी’ (हीरा मंडी) की शूटिंग शुरू कर दी है। हालांकि भंसाली इस वेब सीरीज को डायरेक्ट नहीं करेंगे। वह इसे बस प्रड्यूस करेंगे। संजय लीला भंसाली अपने इस प्रॉजेक्ट को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। ‘फिल्मफेयर’ की रिपोर्ट के मुताबिक, भंसाली ने ‘हीरा मंडी’ की शूटिंग शुरू कर दी है और इसकी शूटिंग वहीं चल रही है जहां ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ का सेट लगा था। बता दें कि ‘गगूंबाई काठियावाड़ी’ की शूटिंग का कुछ हिस्सा बचा हुआ था, जिसे हाल ही पूरा गया है। इस फिल्म के बाद भंसाली ने तुरंत ही ‘हीरा मंडी’ की शूटिंग शुरू कर दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह फिलहाल बिल्कुल भी आराम के मूड में नहीं हैं। बात करें ‘हीरा मंडी’ की कास्ट की, तो अभी इसे लेकर कुछ भी कन्फर्मेशन नहीं आया है, पर कहा जा रहा है कि इस वेब सीरीज में सोनाक्षी सिन्हा, हुमा कुरैशी, निमरत कौर, मनीषा कोइराला और सयानी गुप्ता अहम किरदारों में नजर आएंगी। वहीं इससे पहले खबरें थीं कि ‘हीरा मंडी’ में ऐश्वर्या राय बच्चन, आलिया भट्ट, माधुरी दीक्षित और दीपिका पादुकोण लीड रोल में होंगी। ऐसा कहा जा रहा था कि संजय लीला भंसाली के दोनों प्रॉजेक्ट यानी ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ और ‘हीरा मंडी’ एक ही हैं, लेकिन ऐसा नहीं है। जहां ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ कमाठीपुरा की बेगम गंगूबाई पर आधारित है, वहीं ‘हीरा मंडी’ लाहौर की गलियों के रेड लाइट एरिया और वहां के कल्चर पर आधारित होगी। ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ 30 जुलाई को रिलीज होगी। फिल्म में आलिया भट्ट के अलावा अजय देवगन, हुमा कुरैशी, इमरान हाशमी, विजय राज और सीमा पहवा जैसे स्टार्स नजर आएंगे।
मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में मिथिबाई क्षितिज का कोंटिन्जेंट लीडर्स ghar 2024
मुंबई l( अशोका एक्सप्रेस) मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में अपने बहुप्रतीक्षित कोंटिन्जेंट लीडर्स म…