Home अंतरराष्ट्रीय शी जिनपिंग के बयानों को लेकर टिप्पणी नहीं करेगा अमेरिकाः प्राइस

शी जिनपिंग के बयानों को लेकर टिप्पणी नहीं करेगा अमेरिकाः प्राइस

वाशिंगटन, 02 जुलाई (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। अमेरिका ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के चीन के विरोधियों को चेतावनी देने वाले बयानों पर ध्यान दिया है लेकिन इन्हें लेकर कोई टिप्पणी नहीं करेगा।
अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने गुरुवार को यह बात कही।
चीन में कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना के 100 वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित एक विशेष समारोह के दौरान श्री जिनपिंग ने चीन के विरोधी देशों को चेतावनी देते हुये कड़ी टिप्पणी की है।
उन्होंने विरोधी देशों को चेतावनी देते हुए कहा कि चीन को डराने की कोशिश करने वाले किसी भी देश को ‘1.4 अरब चीनी लोगों के ग्रेट वॉल’ का सामना करना पड़ेगा।
श्री प्राइस ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा, “हम चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बयानों से अवगत हैं। हमने इन बयानों पर ध्यान दिया है लेकिन हम इसपर कोई टिप्पनी नहीं करने जा रहे हैं।”

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

यूक्रेन के ड्रोन हमले से रूस के ईंधन टर्मिनल पर लगी आग

मॉस्को, 24 अप्रैल (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। रूस के स्मोलेंस्क क्षेत्र में यूक्रेनी सशस्त्…