Home व्यापार शेयर बाजार में तेजी का रुख, सेंसेक्स 432 अंक उछला
व्यापार - February 8, 2023

शेयर बाजार में तेजी का रुख, सेंसेक्स 432 अंक उछला

नई दिल्ली, 08 फरवरी (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। घरेलू शेयर बाजार में आज शुरुआती कारोबार में तेजी का रुख बना हुआ नजर आ रहा है। आज के कारोबार की शुरुआत सपाट स्तर पर मामूली तेजी के साथ शुरू हुई थी। लेकिन बाजार खुलने के बाद से ही खरीदारों ने लगातार लिवाली का जोर बना दिया, जिसके कारण सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों में तेजी का रुख बन गया। शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद ये दोनों सूचकांक 0.72 प्रतिशत की तेजी के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे।

पहले 1 घंटे के कारोबार में स्टॉक मार्केट के शेयरों में से अडाणी एंटरप्राइजेज और अडाणी पोर्ट्स के शेयर लगातार तेजी का रुख दिखा रहे थे। शुरुआती 1 घंटे का कारोबार में अडाणी इंटरप्राइजेज 9.10 प्रतिशत और अडाणी पोर्ट्स 5.85 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। इसके अलावा एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस, अल्ट्राटेक सीमेंट और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के शेयर 3.36 प्रतिशत से लेकर 2.50 प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे। दूसरी ओर पावर ग्रिड कॉरपोरेशन, कोल इंडिया, हीरो मोटोकॉर्प, भारती एयरटेल और आयशर मोटर्स के शेयर 1.96 प्रतिशत से लेकर 0.91 प्रतिशत की कमजोरी के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे।

अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 1,913 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 1,167 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 746 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 20 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान और 10 शेयर बिकवाली के दबाव के कारण लाल निशान में बने हुए थे। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 33 शेयर हरे निशान में और 17 शेयर लाल निशान में कारोबार करते दिख रहे थे।

मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बीच बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज मामूली बढ़त के साथ सपाट स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। ये सूचकांक 46.95 अंक की तेजी के साथ 60,332.99 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही बाजार में खरीदारी शुरू हो गई, जिससे सेंसेक्स की चाल में भी तेजी आ गई।

सुबह 10 बजे के करीब बाजार को एक बार बिकवाली का झटका जरूर लगा, लेकिन थोड़ी देर बाद ही ये सूचकांक दोबारा तेज होता नजर आने लगा। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 सेंसेक्स 432.20 अंकों की मजबूती के साथ 60,718.24 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी आज मामूली बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की। ये सूचकांक 28.80 अंक उछलकर 17,750.30 अंक के स्तर पर खुला। बाजार में शुरुआत से ही जारी खरीदारी के कारण निफ्टी की चाल भी लगातार तेज होती गई। सुबह 10 बजे तक खरीदारी के सपोर्ट से निफ्टी उछल कर 17,878.95 अंक के स्तर तक पहुंच गया।

हालांकि इस स्तर पर पहुंचने के बाद निफ्टी को भी बिकवाली का एक झटका लगा, लेकिन थोड़ी ही देर में दोबारा खरीदारी शुरू हो जाने के कारण इस सूचकांक में भी तेजी लौटती नजर आई। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 127.30 अंक उछलकर 17,848.80 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच आज प्री ओपनिंग सेशन में घरेलू शेयर बाजार ने मामूली बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 46.95 अंक यानी 0.08 प्रतिशत की तेजी के साथ 60,332.99 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 28.80 अंक यानी 0.16 प्रतिशत की मजबूती के साथ 17,750.30 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।

इसके पहले पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार को सेंसेक्स 220.86 अंक यानी 0.37 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 60,286.04 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 43.10 अंक यानी 0.24 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,721.50 अंक के स्तर पर मंगलवार के कारोबार का अंत किया था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

सिख धर्म सिखाता है कि एक परिवार के रूप में मनुष्य एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं: अमेरिकी नेता

वाशिंगटन, 11 अप्रैल (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। न्यूयॉर्क के एक प्रभावशाली नेता ने वैसाखी स…